भारत-पाक तनाव के बाद फिर खुले 32 हवाई अड्डे, कांगड़ा-शिमला समेत हिमाचल के तीन एयरपोर्ट से शुरू हुई उड़ानें

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को अब नागरिक उड़ानों के लिए दोबारा खोल दिया गया है। सीजफायर के बाद स्थिति सामान्य होने पर भारतीय वायु सेना के निर्देशों का पालन करते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इन हवाई अड्डों पर फिर से विमानों की आवाजाही की अनुमति दे दी है।

इन 32 हवाई अड्डों में हिमाचल प्रदेश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट—कांगड़ा (गग्गल), शिमला और भुंतर—भी शामिल हैं। गग्गल हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि गग्गल एयरपोर्ट को आज सुबह 10:30 बजे से पूरी तरह नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में पर्यटन और अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

खोले गए अन्य प्रमुख हवाई अड्डों में अधमपुर, अम्बाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, केशोद, किशनगढ़, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, श्रीनगर, थोईस और उत्तरलाई शामिल हैं। इन एयरपोर्ट्स से उड़ानों की बहाली के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी और इन क्षेत्रों की हवाई कनेक्टिविटी में भी सुधार आएगा।

यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी और सीमा पर शांति बहाली की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। नागरिक विमानों की सेवा दोबारा शुरू होने से आम लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी, वहीं व्यापार और अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!