Sirmaur: सिरमौर में बड़ी कार्रवाई: एक ही नंबर के दो डम्पर पकड़े, अवैध नंबर प्लेटें भी बरामद

रविवार को सिरमौर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया जब आरटीओ सोना चंदेल की अगुवाई में परिवहन विभाग की टीम ने चंडीगढ़-कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर दो ऐसे डम्परों को पकड़ा जो एक ही पंजीकरण नंबर (एचआर58सी-0099) के साथ सड़कों पर दौड़ रहे थे। आरटीओ सोना चंदेल शिलाई में आयोजित एक मेगा कानूनी साक्षरता शिविर में भाग लेने जा रही थीं, उसी दौरान यह कार्रवाई की गई। जैसे ही टीम बोहलियों के समीप पहुंची, एक डम्पर को जांच के लिए रोका गया और उसमें क्षमता से अधिक खनन सामग्री पाई गई। नियमानुसार उस डम्पर का चालान किया गया।

Advertisement – HIM Live Tv

हालांकि, इससे भी बड़ा खुलासा कुछ ही दूरी पर हुआ जब उसी नंबर (एचआर58सी-0099) के साथ एक और डम्पर सामने आया। जब उसे रोका गया और गहन जांच की गई, तो टीम को उसमें चार अलग-अलग पंजीकरण नंबर की नंबर प्लेटें बरामद हुईं। इनमें एचआर58डी-3618, एचआर58ई-7426, एचआर58डी-3366 और वही एचआर58सी-0099 शामिल थीं, जो दोनों डम्परों पर लगी हुई थीं। इससे साफ है कि डम्पर मालिक नियमों की अनदेखी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर खनन सामग्री की अवैध ढुलाई कर रहे थे।

बोहलियों में की गई इस कार्रवाई के बाद टीम ने पांवटा साहिब में भी अभियान को आगे बढ़ाया। वहां भी तीन अन्य डम्पर पकड़े गए जो खनन सामग्री से ओवरलोड थे। इसके अलावा पांच ट्रैक्टर ऐसे भी मिले जिनमें क्षमता से अधिक लकड़ी भरी हुई थी। सभी दस वाहनों के खिलाफ चालान कर लगभग पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आरटीओ सोना चंदेल ने बताया कि ओवरलोडिंग और यातायात नियमों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग की ओर से इन दोनों डम्परों की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है और मामले की कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। इससे पहले भी, एसपी सिरमौर एनएस नेगी की अगुवाई में पांवटा साहिब में रात के समय 22 ओवरलोड डम्परों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी, जो लगभग पांच घंटे तक चली थी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!