Himachal: HPU में खुला पीएचडी में दाखिले का सबसे बड़ा मौका, बिना एंट्रेंस मिलेगी एडमिशन — 29 विभागों में 194 सीटें

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने अपने 29 विभागों में खाली पड़ी पीएचडी की 194 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 22 दिसंबर तय की गई है। यह प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए संशोधित पीएचडी रेगुलेशन्स 2025 के आधार पर की जाएगी। अकादमिक काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को ये नियम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे।

नए नियमों के अनुसार पीएचडी में प्रवेश के लिए अब प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। इसके स्थान पर केवल सीएसआईआर-यूजीसी जेआरएफ या नेट उत्तीर्ण उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। नेट स्कोर के 70 अंक और साक्षात्कार के 30 अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट तैयार की जाएगी। पात्रता शर्तें और विभागवार विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।

डीन ऑफ स्टडीज़ प्रो. बी. के. शिवराम द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कैमिस्ट्री विभाग में 17 सीटें, गणित में 12, भौतिक विज्ञान में 8, बॉटनी और जूलॉजी में 2-2, बायोटेक्नोलॉजी में 8, माइक्रोबायोलॉजी में 5, कंप्यूटर साइंस में 7, अंग्रेजी में 17, लोक प्रशासन में 6 और राजनीतिक विज्ञान में 5 सीटों सहित कुल 194 सीटें भरी जाएंगी। इसके अलावा इतिहास, हिंदी, संस्कृत, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, विजुअल आर्ट्स, समाजशास्त्र, सोशल वर्क, लॉ, शारीरिक शिक्षा, टूरिज्म, मैनेजमेंट, शिक्षा, ग्रामीण विकास, फोरेंसिक साइंस, पर्यावरण विज्ञान, भूगोल और जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में भी सीटें उपलब्ध हैं।

इन सीटों में सुपरएनुएशन कोटे की सीटें भी शामिल हैं, जिनमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके बच्चों को भी अवसर मिलेगा। इस बार पीएचडी में केवल रेगुलर और फुल टाइम मोड में ही दाखिला दिया जाएगा।

एचपीयू अगले वर्ष 2026 से पार्ट टाइम पीएचडी भी शुरू करने जा रहा है। इसके लिए नियम और शर्तें जल्द ही तय की जाएंगी। संभावना है कि मार्च 2026 तक प्रक्रिया पूरी कर इसे अधिसूचित कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने यह कदम यूजीसी के निर्देशों के आधार पर उठाया है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!