हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। यह चौंकाने वाला मामला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता के परीक्षा केंद्र से जुड़ा है, जहां ड्राइंग विषय की उत्तर पुस्तिकाओं में गंभीर छेड़छाड़ की गई।
मामला तब सामने आया जब परिणाम से असंतुष्ट कुछ मेधावी छात्राओं ने सूचना का अधिकार (RTI) के तहत अपनी उत्तर पुस्तिकाएं निकलवाईं। इनमें पाया गया कि सही उत्तरों को काटकर उनकी जगह गलत उत्तर लिख दिए गए थे।
मेधावी छात्राओं ने खोला फर्जीवाड़े का राज
झंडूता केंद्र के अधीन सरकारी उच्च पाठशाला ज्योरा की छात्राएं — श्रेष्ठा भारती, अंजलि, शालिनी और निधि — ने बताया कि उन्हें अन्य विषयों में 90% से अधिक अंक मिले, लेकिन ड्राइंग में सिर्फ 70–72 अंक दिए गए। पुनर्निरीक्षण के बाद भी सिर्फ 1 अंक की बढ़ोतरी की गई।
इससे निराश होकर छात्राओं ने RTI के ज़रिए अपनी कॉपियां मंगवाईं। कॉपियां देखकर छात्राएं और उनके अभिभावक हैरान रह गए, क्योंकि कॉपियों में सही उत्तर काटकर गलत लिखे गए थे। छात्राओं का दावा है कि उनके स्कूल के कम से कम 11 विद्यार्थियों की कॉपियों के साथ ऐसा हुआ है, जिनमें से 4 की RTI रिपोर्ट आ चुकी है।
बोर्ड की प्रारंभिक जांच में हुई गड़बड़ी की पुष्टि
मामले की शिकायत मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ कि उत्तर पुस्तिकाओं को सील करने वाले टैंपर-प्रूफ लिफाफों में हेराफेरी हुई है।
हर परीक्षा केंद्र को बोर्ड की ओर से एक यूनिक आईडी नंबर वाला विशेष लिफाफा दिया जाता है। लेकिन झंडूता केंद्र से भेजे गए लिफाफे का यूनिक नंबर बोर्ड के रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा था।
इससे संकेत मिला कि गड़बड़ी परीक्षा केंद्र या कलेक्शन सेंटर स्तर पर ही हुई है।
फोरेंसिक जांच के आदेश, SDM से भी जवाब-तलब
बोर्ड ने अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर पुस्तिकाओं की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बच्चों और अभिभावकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
उन्होंने कहा,
“जांच में यूनिक आईडी में अंतर पाया गया है, जिससे साफ है कि छेड़छाड़ केंद्र स्तर पर हुई है। अब फोरेंसिक जांच से सारी सच्चाई सामने लाई जाएगी।”
बोर्ड ने इस मामले में SDM झंडूता से भी रिपोर्ट तलब की है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!