Himachal: हिमाचल सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 24 HAS अधिकारियों समेत 14 एसडीएम के तबादले

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 24 एचएएस अधिकारियों सहित 14 उपमंडल अधिकारियों (एसडीएम) के तबादले किए हैं। इस आदेश के तहत मंजीत शर्मा को शिमला ग्रामीण और ओशीन को शिमला शहरी का एसडीएम नियुक्त किया गया है। जारी तबादला आदेशों के अनुसार राहुल चौहान को एडीएम कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए हमीरपुर से एडीशनल रजिस्ट्रार को-ऑप्रेटिव सोसायटी धर्मशाला, शिल्पी बेक्टा को एसडीएम देहरा से एडीएम धर्मशाला, सिद्धार्थ आचार्य को एसडीएम कंडाघाट से एसी टू डीसी शिमला, सुरेंद्र मोहन को एसडीएम कुमारसैन से अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास, नरेश कुमार वर्मा को एसडीएम आनी से अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर, धर्मेश कुमार को एसडीएम डोडरा क्वार से एसडीएम रोहड़ू तथा कुलबीर सिंह राणा को एसडीएम भरमौर से एडीएम कम प्रोजैक्ट ऑफिसर आईटीडीपी भरमौर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा अरुण कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी धर्मशाला से एसडीएम ज्वाली, कविता ठाकुर को एसडीएम शिमला ग्रामीण से आरटीओ सोलन, डॉ. शशांक गुप्ता को एसडीएम कल्पा से एसडीएम कुमारसैन, भानू गुप्ता को एसडीएम शिमला शहरी से संयुक्त निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग शिमला, रजनीश शर्मा को एसडीएम कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए केलांग से जिला पर्यटन अधिकारी मंडी, मंजीत शर्मा को संयुक्त निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति से एसडीएम शिमला ग्रामीण, मनोज कुमार को एसडीएम उदयपुर से एसडीएम देहरा तथा अमित कलथाईक को अतिरिक्त सचिव ऊर्जा से एसडीएम आनी नियुक्त किया गया है।

सरकार द्वारा जारी अन्य तबादला आदेशों में अर्शिया शर्मा को वित्त विभाग (निदेशालय ट्रेजरी, अकाउंट एंड लॉटरी) में सहायक सचिव से एसडीएम झंडूता, आकांक्षा शर्मा को अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य से एसडीएम कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए केलांग, ओशीन को अतिरिक्त सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति से एसडीएम शिमला शहरी, मोहित रत्तन को सहायक सचिव राजस्व (निदेशालय लैंड रिकार्ड) से एसडीएम धर्मशाला, कुलवंत सिंह पोटन को सहायक सचिव शिक्षा (उच्च शिक्षा निदेशालय) से एसडीएम सुजानपुर, राजेश वर्मा को एसडीएम कफोटा से एसडीएम सुन्नी, गोपी चंद को एसी टू डीसी शिमला से एसडीएम कंडाघाट, संजीव कुमार को एसडीएम धर्मशाला से एसडीएम भरमौर तथा नवीन कुमार को एसडीएम सलूणी से आरटीओ मंडी के पद पर तबदील किया गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी यह तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!