हमीरपुर: कहते हैं, अगर जज्बा हो तो हालात भी रास्ता बना देते हैं। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊटपुर गांव की 24 वर्षीय धावक मनीषा कुमारी ने यह साबित कर दिखाया है। रांची में आयोजित चौथी दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मनीषा ने 4×400 मीटर रिले रेस में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई।
लेकिन इस सफलता के पीछे मनीषा की संघर्षभरी कहानी है। वह बताती हैं कि गरीबी के कारण एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने खेल छोड़ने का मन बना लिया था। उनके पिता दिल्ली में ट्रक चालक हैं, जबकि मां बीमार रहती हैं। आर्थिक तंगी के चलते खेल की तैयारी के खर्च उठाना परिवार के लिए असंभव हो गया था।
इसी दौरान सुजानपुर की सर्वकल्याणकारी संस्था को उनकी स्थिति के बारे में पता चला। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा से मुलाकात के बाद मनीषा का जीवन बदल गया। राणा ने कहा, “पैसों की चिंता मत करो, बस अपने लक्ष्य पर ध्यान दो।” इसके बाद संस्था ने पिछले दो साल में मनीषा को हरियाणा में ट्रेनिंग और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए लाखों रुपये की आर्थिक मदद दी।
मनीषा कहती हैं, “अभिषेक राणा मेरे लिए फरिश्ता हैं। उन्होंने उस वक्त मदद की जब कोई भी साथ देने को तैयार नहीं था।” रांची गेम्स के लिए भी राणा ने उन्हें 25,000 रुपये जूते और स्पाइक्स खरीदने के लिए दिए।
वर्तमान में पंजाब विश्वविद्यालय में एम.ए. कर रही मनीषा ने अपने कोच भूपिंदर सिंह, राजिंद्र सिंह, भाई और सोनीपत के सोमवीर सिंह को अपनी सफलता का श्रेय दिया।
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “हमीरपुर की बेटी मनीषा कुमारी का 4×400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीतना और नालागढ़ के संदीप सिंह का 200 मीटर रेस में गोल्ड जीतना हर हिमाचली के लिए गर्व का पल है।”
वहीं, हिमाचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “मनीषा और संदीप दोनों ने दक्षिण एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश का मान बढ़ाया है। हिमाचल की यह उड़नपरी आने वाले समय में और ऊंचाइयां छुएगी।”
सर्वकल्याणकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने कहा, “मनीषा जैसी प्रतिभाशाली बेटियों का साथ देना हमारा कर्तव्य है। हम उनकी मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सके।”
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!