
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। मंडी जिले का चच्योट क्षेत्र मंगलवार सुबह ऐसी तस्वीर लेकर आया जैसे वहां बादल फटा हो। तेज बारिश के चलते कटवानी नाला अचानक उफान पर आ गया और इसके साथ आए मलबे ने एक तीन कमरों का मकान पूरी तरह से निगल लिया।
सिर्फ जान बची, सारा सामान बह गया
जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस घर में पूरा परिवार मौजूद था। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हालांकि घर का पूरा सामान बह गया है और परिवार अब सदमे में है। प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
मंडी में 24 घंटे में 151 मिमी बारिश, हालात सबसे खराब
मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि मंडी में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 151 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। नतीजा ये हुआ कि पूरे जिले में नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं।
चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मलबा, ट्रैफिक पूरी तरह ठप
तेज बारिश का सीधा असर चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर भी पड़ा है। मंडी के पास 4 मील, 9 मील और कैंचीमोड़ जैसे इलाकों में सड़कों पर भारी मलबा गिर गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। प्रशासन सड़कों को खोलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लगातार बारिश और मिट्टी धंसने की वजह से मुश्किलें आ रही हैं।
गुटकर में खड्ड का जलस्तर बढ़ा, गाड़ियां पानी में समाईं
मंडी जिले के गुटकर इलाके में स्थिति और बिगड़ गई जब सुकेती खड्ड अचानक उफान पर आ गई। तेज बारिश से खड्ड का पानी इतना बढ़ गया कि वहां खड़ी कई गाड़ियां पानी में डूब गईं। कुछ तो पूरी तरह जलमग्न हो गईं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
प्रशासन अलर्ट मोड में, बचाव टीमें जुटीं
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और जब तक बहुत जरूरी न हो, यात्रा से बचें।
अगले 48 घंटे और भारी! मौसम विभाग का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल के लिए अगले 48 घंटे और मुश्किल बताए हैं। खास तौर पर मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में अगले कुछ दिन तक मौसम खराब बना रह सकता है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!