हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश फिर से तबाही बनकर बरसी है। रविवार सुबह कुल्लू जिले के पाहनाला में अचानक आई बाढ़ ने स्थानीय लोगों की ज़िंदगी अस्त-व्यस्त कर दी। वहीं मंडी जिले में भी पानी और मलबे ने भारी तबाही मचाई। नगवाई से लेकर औट तक का इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया।
टकोली सब्ज़ी मंडी और फोरलेन तक पानी व मलबा पहुंच गया, जिससे सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। मंडी की मुख्य सब्ज़ी मंडी टकोली में मलबा घुस जाने से कारोबार बंद हो गया। कई घरों में भी पानी और मलबा भर गया, जिससे लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी थम गई। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन—जो हिमाचल का एक प्रमुख मार्ग है—कई जगहों पर बंद पड़ा है। भूस्खलन और मलबे से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

एफकॉन कंपनी को भारी नुक़सान
औट तहसील के सारानाला में बाढ़ ने एफकॉन कंपनी के ऑफिस और कॉलोनी की दीवारें तक तोड़ डालीं। कर्मचारी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन कंपनी की संपत्ति को बड़ा नुक़सान हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी इतनी तेज़ी से आया कि संभलने का समय ही नहीं मिला। आसपास के घरों में रहने वाले परिवार भी अपने सामान और घरों के नुक़सान से दुखी हैं।
गाड़ियां मलबे में दब गईं
टकोली, पनारसा और नगवाईं जैसे इलाकों में बाढ़ और मलबे ने 10 से ज़्यादा गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। कई वाहन मलबे में दब गए, तो कुछ तेज़ बहाव में बह गए। इन जगहों पर सड़कें पूरी तरह बंद हो चुकी हैं।
मंडी के एएसपी सचिन हिरेमठ ने बताया कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के मंडी-कुल्लू खंड में पनारसा, टकोली और नगवाईं इलाकों में अचानक बाढ़ की घटनाएं हुई हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने चम्बा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें। स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट पर है और राहत-बचाव कार्य जारी हैं।
अब तक 261 मौतें और 2144 करोड़ का नुक़सान
इस साल के मानसून में हिमाचल प्रदेश ने भारी तबाही झेली है। अब तक 261 लोगों की जान जा चुकी है और 36 लोग अभी भी लापता हैं। सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सरकारी और निजी संपत्ति को 2144 करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुक़सान हो चुका है। इसमें सड़कें, पुल, घर, दुकानें और पशुशालाएं शामिल हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!