चिंतपूर्णी, 16 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने आज चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान आयोजित पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और बच्चों से संवाद किया तथा आंगनवाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। डॉ. शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के संपूर्ण पोषण पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा जैसे कार्यक्रम समाज में जन-जागरूकता लाने के साथ-साथ कमजोर वर्गों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए और पोषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुपोषण को समाप्त करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और इस दिशा में विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा प्रस्तुत बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की गई है। अब आंगनवाड़ी वर्करों को 10,500 रुपये, मिनी आंगनवाड़ी वर्करों को 7,300 रुपये और सहायिकाओं को 5,800 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा चार प्रमुख विषयों पर केंद्रित है। इसमें जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित करना, पोषण ट्रैकर के लाभार्थियों और नागरिक मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार करना, सीएमएएम के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन करना और बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े का उद्देश्य पोषण के महत्व को रेखांकित करना और समाज में संतुलित एवं स्वस्थ आहार की आदतों को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जतिंद्र कुमार, सीडीपीओ अंब, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य लोग उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!