उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को ऊना जिले की नगनोली पंचायत में बनने वाले गौ अभयारण्य की आधारशिला रखी। यह अभयारण्य 4.46 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 397 कनाल भूमि पर स्थापित किया जाएगा। परियोजना के पूर्ण होने पर यहां 500 गौवंशों के लिए रहने की सुविधा होगी। इसके अंतर्गत कुल छह शेड बनाए जाएंगे, जिनमें से पांच शेड गौवंश के लिए तथा एक शेड चारे के भंडारण के लिए होगा। इसके साथ ही फार्मासिस्ट रेजिडेंस और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण भी प्रस्तावित है, ताकि अभयारण्य का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जा सके।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कार्य को धरातल पर उतारने के लिए जन सहभागिता अत्यंत आवश्यक होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस गौ अभयारण्य में आवारा पशुओं को रखा जाएगा, जबकि दूध देने वाले पशुओं की अलग व्यवस्था की जाएगी, जिससे आमदनी के स्रोत भी उत्पन्न किए जा सकें।
उप मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि बालीवाल, नगनोली, पूबोवाल और हरोली गांवों के लिए ₹7-7 करोड़ रुपये की लागत से कुल ₹28 करोड़ की पेयजल योजनाएं तैयार की गई हैं। इसके अतिरिक्त नगनोली ग्राम पंचायत में ₹15.37 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।
खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खड्ड कॉलेज में एक आधुनिक इनडोर स्टेडियम का निर्माण भी किया जा रहा है। इस स्टेडियम में ₹68 लाख रुपये की लागत से उच्च गुणवत्ता वाली लाइट्स लगाई जाएंगी। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि यह लाइटिंग सिस्टम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा, जिससे खिलाड़ी शाम और रात के समय भी अभ्यास और प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान नगनोली ग्राम पंचायत के प्रधान महताब ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। पशुपालन विभाग के उप निदेशक विनय शर्मा ने भी गौ अभयारण्य की विस्तृत जानकारी साझा की और उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, सतीश बिट्टू, अश्विनोद कुमार बिट्टू, प्रमोद कुमार, सुभद्रा चौधरी, ऊना जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राय, हरोली ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शुभम, उप प्रधान नंदलाल, पूर्व प्रधान पूनम दत्ता, एससी सेल के अध्यक्ष जसपाल जस्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!