हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र में वीरवार सुबह एक भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौके पर या उपचार के दौरान मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस सरकाघाट से जमनी की ओर जा रही थी। रास्ते में तारंगला के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में कुल 29 लोग सवार थे, जिनमें चालक और परिचालक भी शामिल थे।
दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को 108 एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान तीन महिलाओं समेत पांच लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई। गंभीर रूप से घायल 17 यात्रियों को नेरचौक, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं, माया देवी, कामना, सूरज और स्कीनदास नामक चार घायलों का इलाज सरकाघाट अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों की पहचान बलवीर (60) निवासी पाटी भलयारा, अंतरिक्ष (17) निवासी गरौड़ू, बर्फी देवी (80) निवासी भलयाणा, गीता देवी (65) निवासी रसेहड़, डोलमा देवी (70) निवासी रमेहड, कलासी देवी (60) निवासी तारंगला, सुमन कुमार (33) व प्रकाश चंद (71) निवासी मसेरन के रूप में हुई है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹25,000 और घायलों को ₹5,000 की फौरी राहत राशि दी गई है। परिवहन निगम सरकाघाट डिपो की ओर से भी मृतकों के परिजनों को ₹10,000 और घायलों को ₹3,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और स्थानीय विधायक दलीप ठाकुर ने सरकाघाट अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना और मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की। पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, पूर्व विधायक कर्नल इंद्र सिंह, पूर्व कांग्रेस महासचिव पवन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा, मुनीश शर्मा और कांग्रेस नेता जय कुमार आजाद ने भी हादसे पर शोक जताया।
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य में एसडीएम स्वाति डोगरा, डीएसपी संजीव गौतम, एसएचओ रजनीश ठाकुर और ग्राम पंचायत मसेरन के प्रधान नरेश कुमार सहित कई स्थानीय लोग सक्रिय रहे।
घायलों में 6 वर्षीय सानिया निवासी रोपड़ी, पूनम (27) घरवासड़ा, तुलसी (37) चन्दरोही भोरंज, मनसा देवी (46) जमनी, मीरा देवी (57) कांगू, रूमादेवी (67) मसेरन, बंदना कुमारी (45) रोपड़ी, सुरेश कुमार (38) बदरसा, माया देवी (28) डवरोग, कल्पना देवी (30) रमेहड, शालू देवी (26) तारगला, प्रेम कुमारी (58) तारगला, कामना (25) सज्याओ पीपलू, गीता देवी (50) रसेहड़, कृष्ण चंद (47) हुक्ल, बलाराम (बल्ह ललिहण), पूनम कुमारी (25) जमसाये, सकीना (35) रोपड़ पंजाब, सुरज सिंह (27) सदावती पंजाब, चालक जगदीश चंद (50) चहड़ी और परिचालक अश्वनी कुमार (33) रिसा शामिल हैं।
यह हादसा एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा और पर्वतीय मार्गों पर यात्रा की चुनौतियों को सामने लाता है। दुर्घटना की जांच और भविष्य में ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!