Kangra: मकर संक्रांति, निर्जला एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या पर तत्तवाणी में होगा पवित्र स्नान – 26 फरवरी को लगेगा वार्षिक मेला

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के मणिकर्ण, वशिष्ठ और तत्तापानी जैसे गर्म पानी के चश्मे प्रसिद्ध हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कांगड़ा जिले के शाहपुर उपमंडल के रैत क्षेत्र में भी भूगर्भ से गर्म पानी निकलता है। यह स्थान रैत से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है और तत्तवाणी के नाम से जाना जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए अच्छी सड़क सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यह स्थान पवित्र स्नान का केंद्र बन चुका है।

यहां निकलने वाले गर्म पानी का तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस रहता है, जिससे ठंडे पानी की बहुत कम आवश्यकता होती है। इस स्थान पर शिव भगवान और दुर्गा माता का मंदिर भी स्थित है, जिससे इसकी धार्मिक मान्यता और बढ़ जाती है। मंदिर के पुजारी महंत विशाल गिरि के अनुसार, यह मंदिर कई वर्षों पूर्व बना था और यहां शेरमुख से गर्म पानी निकलता है।

Advertisement – HIM Live Tv

मकर संक्रांति, निर्जला एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां स्नान करने आते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस जल से स्नान करने से त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है। मंदिर समिति के अनुसार, इस वर्ष 26 फरवरी को मंदिर परिसर में वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!