Kangra: हिमाचल में ₹1010.60 करोड़ की जायका परियोजना से किसानों की किस्मत बदलेगी! शाहपुर के डढम्ब में 91.65 लाख की सिंचाई योजना का शिलान्यास

शाहपुर, 2 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने के लिए जायका (JICA) परियोजना चरण–2 के तहत ₹1010.60 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत 296 सिंचाई उप–परियोजनाएं और 10 कन्वर्जेंस सिंचाई परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिनसे 7933 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।

यह जानकारी कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने दी। वे शुक्रवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के डढम्ब में 91.65 लाख रुपये की बहाब सिंचाई योजना त्रैम्बला–ओला कूहल का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement – HIM Live Tv

“किसानों को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता” — प्रो. चंद्र कुमार

कृषि मंत्री ने बताया कि जायका परियोजना के तहत पालमपुर, देहरा, शाहपुर, ज्वाली और चंबा खंडों में ₹221 करोड़ की लागत से 102 उप–परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इनसे लगभग 3923 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

उन्होंने कहा कि परियोजना के माध्यम से किसान विकास संघ, स्वयं सहायता समूह (SHGs) और किसान उत्पादक संगठन (FPOs) बनाए जा रहे हैं ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आमदनी बढ़ा सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि परियोजना के तहत भूमिहीन परिवारों को डेयरी, मधुमक्खी पालन, कुक्कुट पालन, मशरूम उत्पादन, शीटाके खेती और मत्स्य पालन जैसे कार्यों में आजीविका सुधार के अवसर मिलेंगे।

कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार फसल विविधीकरण को बढ़ावा दे रही है, ताकि कृषि को “आजीविका और व्यायाम दोनों का माध्यम” बनाया जा सके।

“शाहपुर में 6.75 करोड़ की परियोजनाओं से 1510 किसान परिवारों को लाभ”

इस अवसर पर शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जायका परियोजना के तहत शाहपुर विधानसभा में ₹6.75 करोड़ की उपपरियोजनाएं चल रही हैं, जिनसे 1510 किसान परिवारों की 342.83 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

उन्होंने कहा कि त्रैम्बला कूहल परियोजना के पूरा होने से 230 किसानों की 63.50 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।

पठानिया ने सुझाव दिया कि विभाग के तकनीकी विंग को और मजबूत किया जाए ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और गति सुनिश्चित की जा सके।

किसानों का सम्मान और जागरूकता कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने 9 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया और मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत पात्र लाभार्थियों को चेक प्रदान किए।

इस मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. राहुल कटोच ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी, जबकि जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. योगिंदर पाल ने परियोजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग धर्मशाला की टीम ने गीत-संगीत के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिससे कार्यक्रम में जागरूकता और उत्साह दोनों का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रमुख अधिकारी और गणमान्य

इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, उपनिदेशक कृषि डॉ. कुलदीप धीमान, पीडी आत्मा डॉ. राजकुमार, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, लोक निर्माण अंकज सूद, विद्युत विभाग अमित शर्मा, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, डीएम फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन नरेश, कांग्रेस प्रवक्ता संसार चंद संसारी, ओंकार राणा, नीना ठाकुर, सरिता सैनी, रीना पठानिया, मधु, इंद्रजीत, और विनय चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!