Home हिमाचल ऊना Una: हरोली के बालीवाल में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता

Una: हरोली के बालीवाल में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता

0
Una: हरोली के बालीवाल में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता

समग्र विकास के लिए निर्णायक कार्य

ऊना, 26 अक्तूबर – हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश के हर गांव तक विकास के लाभ पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई। हरोली के बालीवाल में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और जनता की मांगों का समाधान किया।

बालीवाल बनेगा विकास का अगुआ; 70 करोड़ की सिंचाई योजना

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बालीवाल क्षेत्र आने वाले समय में विकास का प्रमुख केंद्र बनेगा। किसानों के लिए सिंचाई सुविधा प्रदान करने हेतु 70 करोड़ की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 में बालीवाल भी शामिल है। इसके अलावा बीत क्षेत्र में 62 करोड़ की पेयजल योजना पर काम जारी है।

उन्होंने जल शक्ति विभाग की 28 करोड़ की चार परियोजनाओं का भी जिक्र किया, जिनमें पूबोवाल, बालीवाल, हरोली और नगनोली की जल योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही बालीवाल क्षेत्र में एशियन विकास बैंक और नाबार्ड द्वारा संचालित 21 करोड़ की जल योजनाएं चल रही हैं।

सड़क और बिजली की स्थिति में सुधार

पुंजआना-पोलियां सड़क के लिए 42 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। गिडगिडासाहब-ताहलीसाहब सड़क परियोजना के लिए भी 4.65 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। बालीवाल में मनरेगा के तहत 52 लाख के कार्य किए गए हैं। बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने के लिए 25 लाख रुपये के कार्य किए गए हैं, और सिंहां दा मुहल्ला और भानेवाल गुरुद्वारा में तीन फेज बिजली लाइन की व्यवस्था की गई है।

तारू राम और नीलम कौर को आवास स्वीकृत

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने बालीवाल के तारू राम और नीलम कौर को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर स्वीकृत किया। लाभार्थियों ने सरकार का आभार जताया।

पुराने तालाबों का पुनर्संरक्षण

पुराने तालाबों के संरक्षण के लिए 18 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जबकि पूबोवाल और दुलैहड़ में 2-2 करोड़ से तालाबों का सौंदर्यकरण किया जा रहा है।

बल्क ड्रग पार्क और रोजगार

हरोली में बल्क ड्रग पार्क परियोजना 1405 एकड़ क्षेत्र में 2000 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है। इस परियोजना से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीसीटीवी निगरानी

हरोली में सुरक्षा के मद्देनजर 2 करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह पहल अपराधों पर नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है।

हरोली में विभिन्न विकास कार्य

रोड़ा में 5 करोड़ की लागत से ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र बनेगा। 8 करोड़ से ट्रैफिक पार्क और 7 करोड़ से विश्राम गृह निर्माण कार्य जारी हैं। 6 करोड़ की लागत से बस अड्डे का निर्माण भी चल रहा है।

स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार

हरोली के 100-बिस्तर अस्पताल में 11 नए डॉक्टरों की तैनाती की गई है। डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय पीजी कॉलेज का भवन लगभग तैयार है।

श्री गुरु रविदास मंदिर हेतु 25 लाख का अनुदान

श्री अग्निहोत्री ने बालीवाल में श्री गुरु रविदास मंदिर के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की और विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!