Himachal: हिमाचल सरकार फिर लेगी 500 करोड़ रुपये का कर्ज, राज्य पर कुल कर्ज 99,000 करोड़ के करीब

वित्तीय वर्ष 2025–26 के पहले ही महीने में हिमाचल प्रदेश सरकार दूसरी बार 500 करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है। इससे पहले इसी अप्रैल माह में सरकार 900 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए आवेदन कर चुकी है। इससे पहले मार्च माह में सरकार ने क्रमशः 337 करोड़ रुपये और 322 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जो कुल 659 करोड़ रुपये बनता है।

अब तक वर्तमान सरकार कुल 29,046 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है। इसमें से 12,266 करोड़ रुपये केवल ब्याज भुगतान में खर्च हो चुके हैं, जबकि विकास कार्यों के लिए सिर्फ 8,693 करोड़ रुपये ही शेष बचे हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, यदि सरकार 500 करोड़ रुपये और कर्ज लेती है, तो हिमाचल प्रदेश पर कुल कर्ज 98,675 करोड़ रुपये हो जाएगा।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!