थाईलैंड में चल रही अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल फेडरेशन (IHF) की यूथ वूमेन हैंडबाल चैंपियनशिप में इस बार हिमाचल की बेटियों ने शानदार जगह बनाई है। भारत की 16 सदस्यीय टीम में हिमाचल प्रदेश की 6 खिलाड़ी शामिल की गई हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का बड़ा क्षण है।
भारत की यूथ टीम में चुनी गई हिमाचल की खिलाड़ी हैं—
कनिष्का, नेहा चौहान, पायल ठाकुर, शिवानी, वंशिका और मुस्कान।
प्रतियोगिता 22 नवम्बर तक चलेगी।
सबसे खास बात यह है कि ये सभी खिलाड़ी बिलासपुर जिले की प्रसिद्ध मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी से ताल्लुक रखती हैं, जिसने एक बार फिर अपने प्रदर्शन और प्रशिक्षण की ताकत को साबित किया है।
टीम की कप्तान भी हिमाचल से
इससे भी बड़ी उपलब्धि यह है कि भारतीय महिला टीम की कप्तानी मुस्कान कर रही हैं, जो खुद भी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ी हैं। यह पूरे प्रदेश के लिए सम्मान का विषय है।
बड़े खिलाड़ियों और अधिकारियों ने दी बधाई
हिमाचल ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर, महासचिव राजेश भंडारी, कोषाध्यक्ष अमिताभ शर्मा, एमच्योर हैंडबाल एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रधान कुलदीप राणा, महासचिव क्रांति सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण दुबे और हैंडबाल कोच स्नेहलता ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
उन्होंने भरोसा जताया कि हिमाचल की ये बेटियां इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगी।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!