Kangra: कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने पठानकोट में वरुण बेवरेजेस का दौरा किया, हिमाचल में फल आधारित पेय उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर

हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार ने 4 जून को पंजाब के पठानकोट में स्थित वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के प्लांट का दौरा किया। इस दौरे के दौरान मंत्री ने प्लांट की विभिन्न उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण किया और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, फलों पर आधारित पेय और डेयरी उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया को देखा और सराहना की।

प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ‘शिवा प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत ऐसे फलदार पौधों की संभावनाएं तलाशी जाएंगी, जिनसे इस प्रकार के पेय उत्पाद तैयार किए जा सकें। इसके लिए राज्य के बागवानी विभाग और बागवानी मंत्री के साथ मिलकर विस्तृत योजना बनाई जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से मिल्क प्लांट का निरीक्षण किया और दूध से बनने वाले उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी दुग्ध क्षेत्र को सशक्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है और कांगड़ा जिले के ढगवार में एक अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र की स्थापना की जा रही है।

कृषि मंत्री ने कहा कि वरुण बेवरेजेस लिमिटेड का उत्पादन मॉडल और कार्य संस्कृति प्रेरणादायक है, जिसे हिमाचल के उपयुक्त क्षेत्रों में अपनाया जा सकता है। उन्होंने प्लांट की स्वच्छता व्यवस्था की भी प्रशंसा की और परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया और कार्यकारी निदेशक कमलेश कुमार जैन उपस्थित रहे। बैठक में राज्य सरकार और कंपनी के बीच भविष्य में सहयोग के विभिन्न संभावित क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!