रातों-रात बड़ी कार्रवाई! हिमाचल में 7 वाहन पकड़कर वन माफिया का बड़ा नेटवर्क बेनकाब

हिमाचल प्रदेश के वन विभाग ने अवैध लकड़ी व्यापार और अंतर्राज्यीय तस्करों पर बड़ी चोट करते हुए शुक्रवार आधी रात एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया। अम्ब वन रेंज के सतर्क कर्मचारियों ने नाकाबंदी के दौरान अवैध लकड़ी से भरे 7 वाहनों को पकड़कर वन माफिया की योजना पर पानी फेर दिया।

विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई डीएफओ ऊना के कड़े निर्देशों पर की गई। रात में वन विभाग की विभिन्न टीमों ने कई जगह रणनीतिक रूप से नाके लगाए थे। गगरेट ब्लॉक की टीम ने थपलां रोड पर 2 वाहन पकड़े, जबकि अम्ब रेंज की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए अम्ब–नादौन रोड पर 5 वाहन जब्त किए।

जांच में सामने आया कि बंगाणा, कांगड़ा के ज्वालामुखी और हमीरपुर के रंगस से आए इन वाहनों में युकलिप्टस (सफेदा) दिखाकर वास्तव में शीशम और ओई जैसी प्रतिबंधित प्रजातियों की लकड़ी छिपाकर लाई जा रही थी। अम्ब रेंज अधिकारी राहुल ठाकुर ने बताया कि यह पूरा मामला एक अंतर्राज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़ा है, जो कांगड़ा से प्रतिबंधित लकड़ी पंजाब ले जाने की कोशिश में था।

गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक अधिकारी ज्वार ने तीन वाहनों के चालकों के खिलाफ पुलिस थाना अम्ब में शिकायत दर्ज करवाई है। इन पर भारतीय वन अधिनियम, हिमाचल प्रदेश व्यापार विनियमन अधिनियम और हिमाचल प्रदेश भूमि पारगमन नियमों के तहत मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई है। बाकी वाहनों को वन विभाग के नियमों के उल्लंघन पर विभागीय हिरासत में ले लिया गया है।

वन विभाग का कहना है कि तस्करी पर नकेल कसने के लिए ऐसे अभियान आगे भी और सख्ती से जारी रहेंगे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!