हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. राजेश शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के हालिया बयान पर कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा का बयान पूरी तरह से तथ्यों से परे है। डॉ. राजेश शर्मा ने चुनौती देते हुए कहा कि नड्डा को चाहिए कि वह साफ तौर पर आंकड़ों के साथ बताएं कि केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत और किस मद से हिमाचल प्रदेश को कितना धन दिया है।
डॉ. राजेश शर्मा ने दिल्ली में कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित भाजपा विरोधी ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। जिस जोश और उत्साह के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई, उससे साफ हो गया है कि आने वाले समय में पहाड़ी प्रदेश में विपक्ष पूरी तरह कमजोर पड़ने वाला है।
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली की सड़कों पर ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के दौरान जनसैलाब उमड़ रहा था, उस समय हिमाचल के लोगों की मौजूदगी बड़ी संख्या में देखने को मिली। इससे यह साफ संकेत मिलता है कि प्रदेश के कार्यकर्ताओं में भाजपा के खिलाफ जबरदस्त ऊर्जा और आक्रोश है।
डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने जिस एकजुटता के साथ कार्यकर्ताओं की अगुवाई की, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और भी बढ़ा है। उन्होंने दावा किया कि इस तरह की एकजुटता आने वाले समय में कांग्रेस को राजनीतिक रूप से और मजबूत बनाएगी।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!