हिमाचल प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ई-कल्याण पोर्टल की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है। अब पात्र आवेदकों को पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है। यह पोर्टल अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (ईसोमसा) द्वारा शुरू किया जा रहा है। इसे हिम–परिवार पोर्टल के अंतर्गत विकसित किया गया है।

ई-कल्याण पोर्टल को हिम भूमि, हिम परिवार, आधार और पीडीएस राशन कार्ड डाटाबेस से जोड़ा गया है। इसके माध्यम से प्रदेश के सभी पात्र नागरिक विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदक स्वयं घर बैठे या नजदीकी लोकमित्र केंद्र के माध्यम से पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब उन्हें प्रमाण-पत्र बनवाने या आवेदन जमा करने के लिए किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होगी। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर या उसके सत्यापन एवं स्वीकृति की सूचना भी आवेदक को डिजिटल माध्यम से घर बैठे मिल जाएगी।
वर्तमान में प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी कुल आठ पेंशन योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में दिव्यांगजन, बुजुर्ग, गरीब महिलाएं, विधवाएं और एकल महिलाएं जैसे कई वर्गों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। ईसोमसा विभाग के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में इन योजनाओं पर कुल ₹1,410 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिससे 8,24,928 लाभार्थी लाभान्वित हुए। वहीं, चालू वित्त वर्ष में इन योजनाओं में 30,000 से अधिक नए लाभार्थियों को शामिल किया गया है।
अब विभाग की योजना है कि पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन हर महीने दी जाएगी। पहले यह राशि तिमाही (तीन माह में एक बार) दी जाती थी, लेकिन अब अगले महीने से पेंशन सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हर महीने जमा कर दी जाएगी। यह नई व्यवस्था न केवल प्रक्रियाओं को आसान बनाएगी, बल्कि पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेगी और लोगों को समय पर पेंशन प्राप्त होगी।
How to Apply?
Applicants can apply by:
- Visiting the e-Kalyan Portal (link to be shared by the department)
- Logging in using Aadhaar/Family ID
- Filling in basic details
- Uploading necessary documents
- Submitting the form digitally
After submission, the application will undergo auto-verification, and the applicant will be informed via SMS or emailabout the status. No more waiting in queues or office rounds!
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!