Himachal: 10 वर्षों में हिमाचल को मिली 54,662 करोड़ की सहायता: अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में हिमाचल दिवस पर की बड़ी घोषणाएं

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 से 2024 के बीच हिमाचल प्रदेश को कुल 54,662 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की है। उन्होंने यह जानकारी दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित हिमाचल दिवस कार्यक्रम के दौरान हिमाचली समुदाय को संबोधित करते हुए दी। अनुराग ठाकुर ने बताया कि वर्तमान केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश को 11,806 करोड़ रुपए की स्पैशल ग्रांट जारी की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हिमाचल में जब प्राकृतिक आपदा आई थी, तब केंद्र सरकार ने तत्काल 1,782 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की थी।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2,700 किलोमीटर लंबाई की 254 सड़क परियोजनाओं के लिए 2,372.59 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। मनरेगा योजना के तहत 1,000 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 200 करोड़ रुपए, एनडीआरएफ से 403 करोड़ रुपए और एसडीआरएफ से 360 करोड़ रुपए की राशि भी राज्य को जारी की गई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का पालमपुर वह ऐतिहासिक स्थान है, जहां वर्ष 1989 में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!