कांगड़ा, 12 सितम्बर 2025। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में 30 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित रॉबोटिक सर्जरी सुविधा का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। खराब मौसम के चलते उनका हेलीकॉप्टर टांडा नहीं उतर सका, जिसके कारण उन्होंने चंडीगढ़ से कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आधुनिक तकनीक से युक्त स्वास्थ्य सेवाएं घर-द्वार तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में शिमला स्थित अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी, चमयाणा में भी रॉबोटिक सर्जरी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।


उन्होंने टांडा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की सीटें बढ़ाकर 60 करने की घोषणा की और कहा कि यहां पैट स्कैन मशीन भी स्थापित की जाएगी, जिससे मरीजों को जांच के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े।
सीएम सुक्खू ने बताया कि आने वाले समय में हमीरपुर, चंबा, नेरचौक और नाहन मेडिकल कॉलेजों में भी चरणबद्ध तरीके से रॉबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 150 से 200 पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए जाएंगे, 50 नए ऑपरेशन थिएटर रेडियोग्राफर पद सृजित होंगे और बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।


उद्घाटन समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, पर्यटन विकास बोर्ड उपाध्यक्ष आर.एस. बाली सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!