हमीरपुर जिले में खनन रक्षकों के पांच रिक्त पदों को भरने के लिए मंगलवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के अणु स्थित मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में कुल 108 आवेदकों में से 91 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें 60 पुरुष और 31 महिलाएं थीं। इन सभी उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक परीक्षणों से गुजरना पड़ा, जिसमें दौड़, कूद और अन्य शारीरिक गतिविधियाँ शामिल थीं। इस परीक्षण में कुल 55 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए, जिनमें 42 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। यह संपूर्ण प्रक्रिया अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) अभिषेक गर्ग की निगरानी में पूर्ण की गई।
परीक्षण के दौरान खनन अधिकारी और चयन समिति के सदस्य सचिव राजीव कालिया, डीएसपी हमीरपुर, उद्योग विभाग की प्रबंधक रीता देवी, ईआई प्रवेश कपूर, उद्योग प्रसार अधिकारी सुमन, मनदीप, गगन और प्रदीप कुमार सहित उद्योग विभाग और खनन विभाग के कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया गया, जिससे योग्य उम्मीदवारों का निष्पक्ष चयन सुनिश्चित हो सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!