Hamirpur: हमीरपुर में एक दिन में बड़ा एक्शन: चिट्टा माफिया पर पुलिस का प्रहार, मुख्य सप्लायर और बैंक अधिकारी समेत 5 गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ जारी जंग के बीच हमीरपुर जिले में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए एसपी बलवीर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने एक ही दिन में चिट्टा तस्करी से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा किया और मुख्य सप्लायर, एक बैंक अधिकारी सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले में नशा तस्करों और चिट्टा सेवन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

पहले मामले में पुलिस ने मट्टनसिद्ध स्थित एक निजी होटल में दबिश देकर जालंधर निवासी मुख्य सप्लायर पारस पुत्र परमजीत सिंह, उसके साथी रोहित निवासी अजय सेंट्रल टाउन जालंधर और अंकुर शर्मा निवासी नादौन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

दूसरे मामले में पुलिस ने प्रताप नगर वार्ड नंबर-40 निवासी सूर्यांश पुत्र राकेश कुमार को 5.7 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। वहीं तीसरे मामले में बड़सर क्षेत्र के बैरी गांव निवासी बैंक अधिकारी गगनदीप पुत्र प्रीतम दोघली को 6.84 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को सबसे बड़ी सफलता जालंधर निवासी मुख्य सप्लायर पारस की गिरफ्तारी से मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पारस हमीरपुर जिले में लंबे समय से युवाओं को चिट्टा सप्लाई कर रहा था। जांच में उसके बैंक खातों में लाखों रुपये के लेन-देन के सबूत भी सामने आए हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई अन्य छोटे-बड़े तस्करों और नशा करने वालों के नाम उजागर हो सकते हैं, जिससे आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।

जानकारी यह भी सामने आई है कि बैंक अधिकारी गगनदीप को चिट्टा मुख्य सप्लायर पारस और उसके साथियों ने शुक्रवार दोपहर को ही सप्लाई किया था। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।

हमीरपुर के एसपी का कार्यभार संभालने के महज एक सप्ताह बाद ही बलवीर सिंह ठाकुर ने नशा माफिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि सभी पांच आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी ने साफ कहा कि नशा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ पुलिस किसी भी तरह की ढील नहीं बरतेगी।

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को हमीरपुर के बॉयज स्कूल ग्राउंड में चिट्टे के खिलाफ मेगा वॉकथॉन का आयोजन होना है। इससे करीब दस दिन पहले सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह और उनकी टीम की यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि पुलिस केवल जागरूकता ही नहीं फैला रही, बल्कि नशे के खिलाफ जमीन पर भी पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!