Kangra: रोटरी क्लब धर्मशाला और फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा द्वारा 17 फरवरी को मंगलम पैलेस, गोहजू, शाहपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर | आयोजक: एमडी सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग

रोटरी क्लब धर्मशाला और फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के सौजन्य से तथा समाजसेवी कमल शर्मा (एमडी, सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग) के सहयोग से 17 फरवरी को मंगलम पैलेस, गोहजू, शाहपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।

शिविर में डॉ. सतीश (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. निशाल मुंजाल (गायनेकोलॉजी), डॉ. बिलाल (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. जयौती (फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा) और डॉ. शालिंदर मिन्हास (नेत्र विशेषज्ञ, जोनल अस्पताल धर्मशाला) अपनी सेवाएं देंगे। यहां सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी, सीरम इलेक्ट्रोलाइट, आरबीएस, सीए125 और ईको टेस्ट जैसी जांचें निःशुल्क की जाएंगी।

यह शिविर जरूरतमंद लोगों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति 17 फरवरी को सुबह 10 बजे शिविर में पहुंच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एमडी सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग (मोबाइल: 98162-87750) से संपर्क करें।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!