
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के संसारपुर टैरस स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक नकली आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई स्थानीय आयुर्वेदिक कंपनी की शिकायत पर थाना संसारपुर टैरस के प्रभारी एसआई संजय शर्मा और उनकी टीम द्वारा की गई। शिकायत के अनुसार, एक पंजीकृत दवा कंपनी के ट्रेडमार्क ब्रांड के कैप्सूल की अवैध नकल कर निर्माण और बाजार में बिक्री की जा रही थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्लॉट नंबर 191 और 191A में स्थित मेसर्स कुरैक्स फार्मा के परिसर में छापा मारा।
इस रेड के दौरान औषधि विभाग के अधिकारी, पंचायत प्रधान राजेश्वर और वार्ड पंच फतेह सिंह की उपस्थिति में फैक्ट्री की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उस आयुर्वेदिक ब्रांड के नकली कैप्सूल और निर्माण सामग्री बरामद हुई। जब्त किए गए सामान में 11 किलोग्राम ब्लिस्टर/प्रिंटिंग फॉइल (दो रोल), 36.725 किलोग्राम एल्युमिनियम फॉयल (तीन रोल), दो कटर, दो फ्रेम डाई, दो सीलिंग प्लेट, दो छोटी, दो मध्यम और एक बड़ी गाइड प्लेट शामिल थी। इसके अलावा 6.205 किलोग्राम खाली कैप्सूल, 214 भरे हुए कैप्सूल और 6 पैक्ड कैप्सूल भी बरामद किए गए।
देहरा के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जानकारी दी कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 61(2) और कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम लगभग 10 दिनों से इस मामले पर काम कर रही थी और शिकायत के बाद यह छापेमारी की गई।
शिकायतकर्ता आयुर्वेदिक कंपनी के प्रबंधक मोहित ने बताया कि पंजाब में उनके ब्रांड के नकली कैप्सूल बेचने के मामले पहले ही सामने आ चुके थे। वहां की पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इन नकली उत्पादों का निर्माण संसारपुर टैरस में किया जा रहा था। उसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह छापा मारा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!