शाहपुर, 17 दिसंबर। शिक्षा ही सशक्त व्यक्ति, सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण की सबसे मजबूत नींव है। शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहती, बल्कि यह व्यक्ति और समाज के समग्र विकास का सबसे प्रभावी माध्यम है। यह बात शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजोल में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान कही।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा युक्तिकरण, क्लस्टर सिस्टम और पहली कक्षा से अंग्रेजी शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में समय-समय पर पदोन्नतियां की जा रही हैं और लंबे समय से रिक्त पड़े प्रधानाचार्यों के पद भी भरे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जिला कांगड़ा की लोक संस्कृति और लोकनृत्यों को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी जड़ों से जुड़ी रहें।
क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि जलशक्ति विभाग द्वारा बीते तीन वर्षों में लगभग 68.30 लाख रुपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की गई है। इसके अलावा अनसुई और केटलू क्षेत्रों में बरसात के दौरान भूमि कटाव से हुए नुकसान को रोकने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई गई, जिसके लिए उन्होंने आभार जताया। वर्तमान में यहां 1.15 करोड़ रुपये की लागत से करैट लगाने का कार्य जारी है, जबकि पिछले वर्ष अनसुई क्षेत्र में 70 लाख रुपये की लागत से करैट लगाए गए थे, जिससे भूमि कटाव पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है।
उन्होंने बताया कि 5.77 करोड़ रुपये की लागत से थोला बस्ती से भोई सड़क और 2.50 करोड़ रुपये की लागत से धनोटु वाया बड बस्ती सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्र के हजारों लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ सब-सेंटर अनसुई के जीर्णोद्धार पर 6 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

इस अवसर पर केवल सिंह पठानिया ने रजोल सेंटर के अंतर्गत 75 प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को अपनी ओर से स्कूल बैग भेंट किए और विद्यालय के लिए कबड्डी मैट देने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना पुंज ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त विधानसभा सचिव गोवर्धन, पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा, बलवंत मन्हास, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी.डी. शर्मा, रीना पठानिया, प्रदीप बलौरिया, पंचायत प्रधान सपना, सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बलवीत, बीडीओ रैत कमलजीत, शाहपुर के प्रधानाचार्य बलजीत, रैत के प्रधानाचार्य शमशेर भारती, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, बीईईओ मिनटों देवी, डॉ. यशपाल, रंजीत सिंह, अनिता, अनिल ठाकुर, कैप्टन जोगिंदर, एसएमसी प्रधान एवं सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावक और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!