कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने किया शुभारंभ – पहाड़ी क्षेत्रों में विकास और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
ज्वाली, 10 दिसंबर। कृषि और पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के कोटला में दुराना-सिरमनी-सिहूणीं सड़क के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस 9.5 किलोमीटर लंबी सड़क को ₹11 करोड़ की लागत से एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) तकनीक से अपग्रेड किया जाएगा।
आधुनिक तकनीक से बनेगी सड़क
सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पहले 100 मीटर पैच वर्क किया जाएगा। इस पैच को आईआईटी मंडी में जांच के लिए भेजा जाएगा। गुणवत्ता प्रमाणन के बाद ही आगे का कार्य शुरू किया जाएगा। मंत्री ने सड़क निर्माण कंपनी को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय सीमामें उच्च गुणवत्ता के साथ काम पूरा करें।
बेहतर सड़कें – विकास की कुंजी
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर सड़कें ही विकास और समृद्धि की कुंजी हैं। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि यह क्षेत्र पौंग डैम से सटा हुआ है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सड़कें बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि ज्वाली को पर्यटन मानचित्र पर लाने के प्रयास जारी हैं, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी पर सरकार का ध्यान
प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएमजीएसवाई III के तहत, ज्वाली में ₹76 करोड़ की लागत से 71 किलोमीटर लंबी 9 सड़कों का उन्नयन किया जा रहा है। इसके अलावा, गज्ज खड्ड पर पुल बनाने के लिए ₹87 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
जन समस्याओं का निवारण
शुभारंभ के बाद मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके निवारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, सहायक अभियंता राजेश कुमार, तथा डोल भटहेड़, पधर, और सिहूणीं ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों की उपस्थिति से इस परियोजना की महत्ता स्पष्ट हुई।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!