Kangra: धीरा-नौरा हिट एंड रन केस में बड़ा खुलासा, कार जब्त, चालक हिरासत में, CCTV खंगाल रही पुलिस

उपमंडल धीरा की ग्राम पंचायत नौरा में गुरुवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर पुलिस की जांच तेज हो गई है। धीरा-नौरा-पुड़वा मुख्य सड़क पर स्थित निजी प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हिट एंड रन मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके। पुलिस इस घटना की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।

पुलिस ने शनिवार देर रात इस हादसे में शामिल एक कार को अपने कब्जे में ले लिया है। जब्त की गई गाड़ी का नंबर एचपी 37-सी 3638 बताया गया है। इसके साथ ही वाहन चालक नागेश्वर धीमान, पुत्र तिलक, निवासी गांव अंदराड नरवाना योल को भी पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में लिया गया है। पुलिस चालक से हादसे से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि गुरुवार देर रात धीरा-नौरा सड़क पर तड़ा के समीप स्थानीय निवासी परमवीर सिंह को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया था। गंभीर रूप से घायल परमवीर सिंह को इलाज के लिए टांडा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस का कहना है कि मामले में एक वाहन और चालक को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है और अब अतिरिक्त सबूत जुटाने पर काम किया जा रहा है, ताकि घटना में शामिल असली दोषी तक पहुंचा जा सके। जिला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि धीरा-नौरा हिट एंड रन मामले में जांच कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जारी है। उन्होंने कहा कि एक वाहन को जब्त किया गया है और चालक नागेश्वर धीमान से पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे मामले की कड़ी को जोड़ा जा सके।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!