धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 14 दिसंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मैच के लिए सस्ती टिकटें पहले ही पूरी तरह बिक चुकी हैं और अब केवल 1750 रुपये या उससे अधिक कीमत वाली टिकटें ही उपलब्ध हैं। जानकारी के अनुसार टिकटों की बुकिंग काफी पहले शुरू हो गई थी और बुकिंग खुलते ही कम कीमत वाली टिकटें हाथों हाथ निकल गईं। फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से 1750 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक की टिकटें उपलब्ध हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए 1750 रुपये वाले पांच स्टैंडों की बुकिंग खुली है। इसके अलावा 5 हजार रुपये के एक स्टैंड, 7 हजार रुपये के दो स्टैंड, 9 हजार रुपये के एक स्टैंड और 12,500 व 20 हजार रुपये वाले स्टैंडों की टिकटें भी ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं। HPCA सचिव धर्मशाला अवनीश परमार ने पुष्टि की कि सस्ती टिकटें शुरू में ही बिक गई थीं और अब 1750 रुपये से ऊपर की टिकटें ही उपलब्ध हैं।
मैच का असर हवाई सफर पर भी साफ नजर आने लगा है। दिल्ली से धर्मशाला और धर्मशाला से दिल्ली के लिए हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच दिल्ली से धर्मशाला की उड़ानों के टिकट 10 हजार रुपये से लेकर 27 हजार रुपये तक बिक रहे हैं। वहीं धर्मशाला से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को 14 हजार से 20 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। ऑफ सीजन में यही किराया पहले 5 से 8 हजार रुपये के बीच हुआ करता था।
टी-20 मुकाबले के चलते होटल इंडस्ट्री में भी रौनक बढ़ गई है। धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटलों में एडवांस बुकिंग तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम के आसपास के होटलों को प्राथमिकता दे रहे हैं और अब तक धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में करीब 35 से 40 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं मैक्लोडगंज के निजी होटलों में 20 से 25 फीसदी एडवांस बुकिंग दर्ज की गई है।
एचपीटीडीसी के होटल पहले ही फुल पैक हो चुके हैं। एचपीटीडीसी धर्मशाला के एजीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि मैच से पहले ही निगम के सभी होटल पूरी तरह बुक हैं। होटल एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा कि मैच को लेकर लगातार बुकिंग के लिए फोन आ रहे हैं और आने वाले दिनों में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!