Kangra: धर्मशाला में शिकायतों की बौछार! कृषि मंत्री ने अधिकारियों को फटकारते हुए दिए सख्त आदेश—अब हर काम होगा समय पर

धर्मशाला, 21 नवंबर। धर्मशाला में शुक्रवार को डीसी ऑफिस के सभागार में उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी विकास कार्यों को समय पर और प्राथमिकता से पूरा करें और लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

पारदर्शी शासन के लिए शिकायत निवारण समितियाँ

कृषि मंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं के निपटारे और पारदर्शी प्रशासन को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने उपमंडल स्तर पर शिकायत निवारण समितियाँ गठित की हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि इन समितियों की त्रैमासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएँ, ताकि लोग सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें और विकास कार्यों की गति तेज हो।

धर्मशाला स्मार्ट सिटी पर सख्त रुख

कृषि मंत्री ने धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधूरे कार्यों की विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट तुरंत भेजने को कहा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि शहर के सभी घरों को सीवरेज से जोड़ना प्राथमिकता है और इस कार्य को समयबद्ध और आपसी समन्वय से पूरा किया जाए।

कूहलों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश

बैठक में धर्मशाला और आसपास की कूहलों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। कृषि मंत्री ने एसडीएम को पुरानी कूहलों पर हुए अतिक्रमण हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लावारिश पशुओं पर बनेगा पोर्टल

कृषि मंत्री ने बताया कि लावारिश पशुओं से किसानों को हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए सरकार एक विशेष पोर्टल बनाने पर विचार कर रही है। इसके जरिए किसान अपने पशुओं की निगरानी कर सकेंगे और किसी भी पशु को लावारिश छोड़ने पर रोक लगेगी।

उन्होंने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि देने की बात भी कही।

किसानों के लिए सुरक्षा व्यवस्था

उन्होंने बताया कि खेतों की सुरक्षा के लिए तारबंदी आदि पर सरकारी सब्सिडी उपलब्ध है। इसके साथ ही जल शक्ति विभाग को कूहलों के जीर्णोद्धार के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में एसडीएम मोहित रत्न ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और बैठक संचालन किया। विभिन्न विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!