धर्मशाला में शनिवार को आयोजित साइकिल राइड कार्यक्रम उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना से भरपूर रहा। इस आयोजन का विधिवत शुभारंभ धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। साइकिल राइड में बच्चों से लेकर युवाओं और वयस्कों तक विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।


कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और खेलों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग न केवल फिटनेस के लिए लाभकारी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है। इसके बाद उपायुक्त ने विभिन्न श्रेणियों में आयोजित साइकिल राइड के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।




प्रतियोगिता के 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में आकाश वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि वैभव कपूर दूसरे और आरव कपूर तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में भाग्यश्री खांका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।




20 किलोमीटर वर्ग की पुरुष प्रतिस्पर्धा में वेंकटेशन पहले स्थान पर रहे, विशाल शर्मा ने दूसरा और सात्विक बस्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में सुनीता ने पहला, आश्मिता ने दूसरा और मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।




40 किलोमीटर वर्ग की पुरुष प्रतिस्पर्धा में शिवेश बिष्ट ने पहला स्थान पाया, अतुल कुमार दूसरे और आशीष बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में शिवांगी ने प्रथम, अनुष्का यादव ने द्वितीय और मेघा जैन ने तृतीय स्थान हासिल किया।



इस अवसर पर पूर्व मेयर देविंद्र जग्गी, उप महापौर तजेंद्र कौर, पार्षद अनुराग, एसपी कांगड़ा अशोक रत्न, नगर निगम आयुक्त इकबाल जफर, मंडलायुक्त विनोद कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, एसडीएम मोहित रत्न, सहायक पर्यावरण अभियंता वरुण गुप्ता सहित कई गणमान्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!