Kangra: ‘सारथी’ बनकर अस्पतालों में उतरे धर्मशाला कॉलेज के छात्र, बुजुर्ग मरीजों के लिए बने सहारा

धर्मशाला के सरकारी डिग्री कॉलेज के आठ छात्रों ने हिमाचल प्रदेश सरकार की नई ‘सारथी कार्यक्रम’ पहल के तहत अस्पतालों में समाज सेवा की मिसाल कायम की है। इस योजना के अंतर्गत इन छात्रों ने बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद मरीजों को अस्पतालों में न केवल मार्गदर्शन दिया, बल्कि इलाज की पूरी प्रक्रिया में उनका सहयोग कर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया। यह कार्यक्रम खास तौर पर अशिक्षित, ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

कॉलेज के इन छात्रों को विशेष प्रशिक्षण देने के बाद विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया गया। यहां उन्होंने मरीजों को पंजीकरण कराने, सही विभाग तक पहुंचाने, डॉक्टरों के निर्देश समझाने, जरूरी जांचें करवाने और फार्मेसी तक ले जाने जैसे कार्यों में मदद की। छात्रों ने सरल भाषा, स्थानीय बोली और सहानुभूति के साथ मरीजों का मनोबल बढ़ाया, जिससे बड़े अस्पतालों में आने पर होने वाला डर और भ्रम काफी हद तक कम हुआ।

छात्रों ने इस अनुभव को अपने जीवन के लिए बेहद प्रेरणादायक और परिवर्तनकारी बताया। एक छात्र ने कहा कि एक अनपढ़ बुजुर्ग की अस्पताल की औपचारिकताएं पूरी कराने में मदद करना उनके लिए गहरी संतुष्टि देने वाला अनुभव रहा। वहीं दूसरे छात्र ने बताया कि मरीजों के आशीर्वाद और भरोसे ने उन्हें सामाजिक सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस सेवा कार्य से छात्रों में सहानुभूति, संवाद कौशल और धैर्य जैसे गुणों का भी विकास हुआ।

‘सारथी कार्यक्रम’ हिमाचल प्रदेश सरकार के समावेशी शासन, युवा भागीदारी और जन-अनुकूल सेवाओं के विजन का अहम हिस्सा है। कॉलेज प्रशासन ने इस पहल को शिक्षा के साथ समाज सेवा का सशक्त उदाहरण बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को संवेदनशील नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सरकारी कल्याण योजनाओं के प्रति भरोसा भी मजबूत करते हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!