देहरा, 28 अक्टूबर 2025: देहरा शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से “स्वच्छ शहर–समृद्ध शहर कार्यक्रम” के तहत नगर परिषद सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक कमलेश ठाकुर ने की। इस दौरान शहरी विकास, सीवरेज व्यवस्था, ठोस कचरा प्रबंधन और सौंदर्यीकरण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाकर शहर को स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं के क्षेत्र में मॉडल बनाएं। उन्होंने कहा कि देहरा को पर्यावरण संरक्षण और नागरिक भागीदारी के जरिए एक “स्वच्छ और समृद्ध शहर” के रूप में विकसित करना प्राथमिकता है।
शहर के हर घर तक पहुंचे बुनियादी सुविधाएं
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। विधायक ने कहा कि जिन घरों को अभी तक सीवरेज कनेक्शन नहीं मिला है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाए, ताकि सभी परिवारों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।

15 सितंबर से शुरू हुआ दूसरा चरण
नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता कुमारी ने बताया कि “स्वच्छ शहर–समृद्ध शहर कार्यक्रम” का दूसरा चरण 15 सितंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान स्वच्छता, पर्यावरण सुधार, ठोस कचरा प्रबंधन और जन-जागरूकता से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि नागरिक सुविधा बढ़ाने के लिए सिटिजन सेवा पोर्टल के माध्यम से कूड़े के बिल ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं।
हर वार्ड में होंगे समाधान शिविर
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वार्ड में “समाधान शिविर” आयोजित किए जाएं, ताकि नागरिकों की शिकायतों का निपटारा समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि “जनभागीदारी से ही देहरा को स्वच्छ और समृद्ध बनाया जा सकता है।”
बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष मलकीयत सिंह परमार, कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, पार्षद सुनीता शर्मा, दीपिका हरबंस लाल, सुरेश चंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!