Himachal: दौलतपुर चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक–स्कूटी की टक्कर में बुजुर्ग की मौत, दो गंभीर घायल

दौलतपुर चौक के नजदीक गांव पिपलू में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार अभयपुर निवासी मोहम्मद रफीक अपने 70 वर्षीय दादा सरदार अली को स्कूटी पर बिठाकर रायपुर से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान भद्रकाली स्थित आईटीआई से निखिल नामक युवक अपनी बाइक पर सवार होकर दौलतपुर चौक की तरफ आ रहा था। पिपलू के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में स्कूटी के पीछे बैठे बुजुर्ग सरदार अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहे मोहम्मद रफीक और बाइक चालक निखिल को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को दौलतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आगामी कानूनी कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद रफीक की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है, जबकि दूसरे घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक राजेश ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!