Kangra: डमटाल में लगा मेगा विधिक साक्षरता शिविर, नशे के खिलाफ एकजुट हुआ समाज

उपमंडल विधिक साक्षरता समिति, इंदौरा की ओर से विकास खंड इंदौरा की ग्राम पंचायत डमटाल में रविवार को मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज एवं अध्यक्ष, उप विभागीय विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौरा प्रवीण खड़वाल ने की। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अपने संबोधन में प्रवीण खड़वाल ने कहा कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य आम लोगों तक न्याय, विधिक सहायता और सुरक्षा की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है, ताकि हर नागरिक सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि शिविर नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण और आपदा पीड़ितों के पुनर्वास जैसे अहम विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया।

उन्होंने नशे को समाज के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर युवाओं और कम उम्र के बच्चों पर पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा मुक्त समाज की जिम्मेदारी केवल पुलिस या स्वास्थ्य विभाग की नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि आय के साधन न होने के कारण कई युवा नशे की पूर्ति के लिए चोरी, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों की ओर बढ़ रहे हैं। प्रवीण खड़वाल ने बताया कि इंदौरा न्यायालय में नशे से जुड़े करीब एक हजार मामले लंबित हैं और रोजाना एक से तीन नए मामले दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और निःशुल्क कानूनी सहायता से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी। विधिक सेवा समिति इंदौरा से अधिवक्ता सनम पठानिया ने नशे के खिलाफ जागरूकता संदेश दिया, जबकि ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर ने नशे से पीड़ित लोगों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के तरीकों पर विचार साझा किए।

अधिवक्ता देव सिंह ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं पुलिस विभाग की ओर से एसआई अशोक कुमार ने चिट्टा, अवैध खनन, साइबर अपराध और यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया। शिविर में स्कूली बच्चों ने नशे के खिलाफ प्रभावशाली भाषण दिए और “पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” विषय पर प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्हें कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्य अतिथि ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर इंदौरा कोर्ट से सुपरिटेंडेंट बलवीर सिंह, नायब नाजिर बिंटू मेहता, नायब तहसीलदार गंगथ प्रवेश, अधिवक्ता, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!