Chamba: डल्हौजी में बड़ा हादसा टला: बच्चों सहित 7 सवारों की कार खाई में गिरते–गिरते बची, पेड़ ने बचाई जान

पर्यटक नगरी डल्हौजी में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब खज्जियार जा रहे एक पर्यटक परिवार की कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़क गई। लक्कड़ मंडी–खज्जियार मार्ग पर सूर्य की तेज रोशनी ड्राइवर की आँखों में पड़ने से कार संतुलन खो बैठी और सड़क से नीचे जा गिरी। हालांकि सौभाग्य से नीचे खड़े एक पेड़ ने कार को थाम लिया, जिससे वह गहरी खाई में गिरने से बच गई। कार में तीन बच्चों समेत कुल सात लोग सवार थे।

हादसे में एक महिला को दाएं कंधे में गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य सभी को हल्की चोटें लगीं। हादसा होते ही स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर एम्बुलेंस से नागरिक अस्पताल डल्हौजी पहुंचाया। घायलों में स्मिता जैन को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अंकित जैन, पंकज जैन, तरुणा गुप्ता और बच्चे—प्रिशा जैन (10), लविशा जैन (8) और आरव जैन (3)—को हल्की चोटें आई हैं। सभी लोग जिला संगरूर (पंजाब) के निवासी हैं।

अस्पताल के चिकित्सक डॉ. देवेश ने बताया कि घायल महिला के कंधे में गंभीर चोट है और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि यदि कार पेड़ से न टकराती, तो वह सीधी सैकड़ों फीट नीचे खाई में गिर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि इस मार्ग पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि घुमावदार ढलान और बदलती रोशनी इस क्षेत्र को खासा जोखिमपूर्ण बनाते हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!