सुंदरनगर (मंडी)। मंडी जिला के सुंदरनगर थाना क्षेत्र की डैहर पंचायत के अलसू गांव में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें शातिरों ने एक महिला के दो बैंक खातों से कुल ₹15 लाख 33 हजार 100 रुपये की ऑनलाइन राशि धोखे से निकाल ली है। यह ठगी दो दिनों में हुई, जिसमें 18 जुलाई को ₹1,34,500 और 19 जुलाई को ₹13,98,600 की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई।
पीड़िता रीना देवी पत्नी जगदीश चंद, निवासी अलसू, डैहर उप-तहसील ने सुंदरनगर थाना में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को जब उन्होंने नेट बैंकिंग का उपयोग करने की कोशिश की, तो वह काम नहीं कर रही थी। इसके बाद जब वे बैंक पहुंचीं तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि उनके खातों से लाखों रुपये की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो चुकी है।
रीना देवी को आशंका है कि शातिरों ने उनके मोबाइल फोन या फिर सीधे बैंक खाते को हैक कर इस ठगी को अंजाम दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
डीएसपी भारत भूषण ने जानकारी दी कि सुंदरनगर थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही संबंधित बैंक से जरूरी लेनदेन की जानकारी ली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस माध्यम से यह साइबर फ्रॉड किया गया।
पुलिस अब विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है, जिनमें बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल, लॉगिन हिस्ट्री और मोबाइल हैकिंग की संभावना शामिल है। मामले की जांच जारी है और संबंधित एजेंसियों से सहयोग लिया जा रहा है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!