शीतकालीन सत्र में हंगामा: POCSO केस में BJP MLA के खिलाफ कांग्रेस का धरना, इस्तीफे की जोरदार मांग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत विवाद और विरोध के साथ हुई। बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले को लेकर विधानसभा परिसर में धरना दिया। एक युवती की ओर से लगाए गए आरोपों के चलते कांग्रेस ने मांग उठाई कि हंसराज तुरंत इस्तीफा दें। कांग्रेस विधायकों ने लंबे समय तक परिसर में नारेबाजी कर माहौल गर्माए रखा।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस मुद्दे पर बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली बीजेपी खुद उसे बिगाड़ने में लगी है। नेगी के अनुसार कई बीजेपी नेता यौन शोषण के आरोपों से घिरे हुए हैं, लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर चुप्पी साधे हुए बैठा है।

नेगी ने यह भी कहा कि फिलहाल प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा बीजेपी नेताओं से जुड़े यौन शोषण के मामले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता कुछ और कहते हैं और करते कुछ और, जिससे उनकी कथनी और करनी का फर्क साफ दिखाई देता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश के अन्य राज्यों में भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!