Himachal: IGMC विवाद पर मुख्यमंत्री सुक्खू का बड़ा फैसला, नई जांच समिति के आदेश

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज स्वास्थ्य विभाग की एक अहम बैठक की अध्यक्षता करते हुए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में हाल ही में हुई घटना की दोबारा जांच के लिए नई समिति गठित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और सभी पहलुओं की निष्पक्ष समीक्षा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि प्रदेश सरकार डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ किसी भी तरह का अनुचित या अमानवीय व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में भरोसा और संवेदनशीलता सबसे अहम है और इसे किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।

बैठक के दौरान चिकित्सा सेवाओं में मानवीय दृष्टिकोण को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि डॉक्टरों के लिए Human Behaviour और Man Management से जुड़े अनिवार्य पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि मरीजों के साथ व्यवहार में सुधार लाया जा सके। इसके साथ ही अच्छे व्यवहार को डॉक्टरों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट यानी एसीआर से जोड़ने की संभावना पर भी मंथन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भर रही है, ताकि अस्पतालों में स्टाफ की कमी से मरीजों को परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और जवाबदेही दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!