चुराह विधायक पर सनसनीखेज आरोप: युवती ने POCSO व बीएनएस के तहत थाने में शिकायत दर्ज करवाई

चुराह से एक बड़ा विवाद उभरा है — युवती ने शुक्रवार को महिला थाना चम्बा में चुराह के विधायक डा. हंसराज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत पर पुलिस ने युवती के आरोपों के आधार पर बीएनएस तथा POCSO (पॉक्सो) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है।

Advertisement – HIM Live Tv

यह मामला ताज़ा नहीं है — पहले युवती के पिता की शिकायत पर विधायक के निजी सचिव और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अपहरण, धमकाने व जबरन बयान बदलवाने का मुक़दमा दर्ज किया जा चुका है। पिता का आरोप है कि लगभग एक साल पहले आरोपियों ने उन्हें और उनकी बेटी को जबरन शिमला ले जाकर धमकाया, बयान बदलवाया और घर में आग लगाने की धमकियाँ दीं। परिवार ने कहा कि हाल में फिर से धमकाने की घटनाएँ हो रही थीं, जिस कारण उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

युवती ने कुछ दिन पहले फेसबुक लाइव पर भी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि उसके पास विधायक से जुड़े “कई सबूत” हैं। इसके बाद विधायक ने भी लाइव आकर खुद को बेदाग बताया और मामले पर सफाई पेश की। इस लाइव वार्ता ने मामले को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए महिला आयोग ने भी चंबा पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी, जबकि ब्लॉक कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जांच जारी है और आगे की तफ्तीश की जा रही है।

इसी बीच छात्र संगठन ABVP ने भी कदम उठाया है — उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अर्पित जरयाल के नेतृत्व में एएसपी हितेश लखनपाल को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष व तेज अनुसंधान और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ABVP ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कठोर कदम न उठाए गए तो समाज के लिए नकारात्मक असर होगा।

डीजीपी अशोक तिवारी ने भी सार्वजनिक तौर पर मामले की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस की जांच जारी है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!