चंबा, 16 नवंबर 2025। जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों, प्रिंट–इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स ने भी हिस्सा लिया।

“अपुष्ट खबरें प्रेस की विश्वसनीयता पर सीधा हमला”— DC रेपसवाल
प्रेस की विश्वसनीयता पर बात करते हुए DC मुकेश रेपसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि समाचारों को बिना पुष्टि किए प्रसारित करना पत्रकारिता और समाज—दोनों के लिए बेहद घातक है।
उन्होंने कहा कि तेज़ी से बदलते डिजिटल दौर में ब्रेकिंग न्यूज़ दिखाने की जल्दबाज़ी में कुछ लोग बिना दूसरे पक्ष को सुने खबरें चला देते हैं, जिससे न सिर्फ मीडिया समूह बल्कि पूरे पत्रकार समाज की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचता है।

उपायुक्त ने कहा कि जिला चंबा की प्रेस ने हमेशा ज़िम्मेदार और संतुलित पत्रकारिता की मिसाल पेश की है, चाहे वह आपदा प्रबंधन का समय हो या जनहित के मुद्दे—प्रेस ने सदैव प्रशासन का मार्गदर्शन किया है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि ओल्ड पुलिस चौकी के पास चंबा प्रेस क्लब को दो कमरे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

कार्यक्रम में उन्होंने जिले भर से आए पत्रकारों को सम्मानित भी किया।
सुबह खेला गया फ्रेंडली क्रिकेट मैच
प्रेस दिवस की शुरुआत सुबह 9 बजे ऐतिहासिक चौगान मैदान में DC-11 और प्रेस-11 के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच से हुई।
15–15 ओवर के इस मुकाबले में DC-11 की टीम विजेता रही।
पत्रकारों ने रखे अपने विचार
इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकारों और वक्ताओं ने प्रेस की विश्वसनीयता और आधुनिक चुनौतियों पर महत्वपूर्ण विचार रखे—

• बी.के. पराशर ने प्रेस परिषद द्वारा बनाए गए नियमों की जानकारी दी।
• योगेश महेंद्रु (संपादक, चंबा एक्सप्रेस) ने खबरों की फैक्ट-चेकिंग को सबसे अहम बताया।
• वरिष्ठ संवाददाता हामिद खान ने ब्रेकिंग न्यूज़ की होड़ में फैल रही अपुष्ट खबरों को बड़ी समस्या बताया।
• विनोद कुमार (प्रधान, चंबा प्रेस क्लब) ने AI से बनी फेक न्यूज को पत्रकारिता के लिए नई चुनौती बताया।

• कई अन्य वक्ताओं ने सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा नियम और नीतियाँ बनाए जाने की भी मांग की।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न मीडिया हाउस से आए पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें—
बीके पराशर, योगेश महेंद्रु, विनोद कुमार, सुरेश ठाकुर, विकास ठाकुर, हेम सिंह ठाकुर, काकू राम चौहान, दीपक शर्मा और सोमी प्रकाश भवेटा सहित कई अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!