चबूतरा (हिमाचल प्रदेश), 2 सितंबर: हिमाचल प्रदेश के चबूतरा गांव में सोमवार रात जमीन धंसने और भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई है। इस हादसे में 5 मकान पूरी तरह ढह गए, जबकि दर्जनों घर अभी भी खतरे की जद में हैं।
जिला प्रशासन पूरी रात से ही मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। वहीं, क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह खुद प्रभावित परिवारों के साथ खड़े दिखे। उन्होंने मंगलवार सुबह पीड़ितों को स्कूल में तैयार नाश्ता खिलाया और भरोसा दिलाया कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, खाने-पीने की व्यवस्था लगातार जारी रहेगी।
विधायक ने कहा, “हम दिन-रात अपने लोगों के साथ खड़े हैं। यह आपदा बड़ी जरूर है, लेकिन हमारी एकता और भाईचारा इससे भी बड़ा है।”
इस हादसे में नरोत्तम दास (पुत्र महंत राम), केवल कृष्ण (पुत्र महंत राम), किशोरी लाल (पुत्र महंत राम), सीतो देवी (पत्नी प्रभु राम) और बंसी राम (पुत्र ख्याली राम) के घर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए।
कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटा है और प्रभावित परिवारों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार हरसंभव मदद मुहैया कराएगी।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!