Sirmaur: कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे चार लोग, NH-707 पर हादसे से मचा हड़कंप

शिलाई (सिरमौर), 29 जुलाई: नेशनल हाईवे-707 पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब धारवा के समीप एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। कार में चार लोग सवार थे, लेकिन समय रहते बाहर निकलने के कारण सभी सुरक्षित बच गए। हादसे की यह घटना शिलाई पुलिस थाना क्षेत्र के तहत रोनहाट के पास की है, जहां चलते-चलते कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में वह आग का गोला बन गई।

मिली जानकारी के अनुसार, कार (HP 08A-5761) में सवार सभी लोग शिमला जिले के नेरवा से सिरमौर जिले के कफोटा में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही कार धारवा पहुंची, उसके बोनट से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। यह गाड़ी लोकेंद्र सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसे उनके पिता प्रेम चंद चला रहे थे। उनके साथ कार में परिवार के तीन अन्य सदस्य – संदीप, सुशील और जयपाल – सवार थे।

प्रेम चंद ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उन्होंने बोनट से धुआं उठते देखा, उन्होंने कार रोक दी और बोनट खोलने की कोशिश की, लेकिन लॉक फंस जाने के कारण वह नहीं खुल पाया। गनीमत रही कि चारों लोग समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गए, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक कुछ समय के लिए थम गया। सूचना मिलने पर शिलाई से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आग आसपास न फैल सके।

शिलाई थाना प्रभारी (एसएचओ) मोहिंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन में आग लगने से वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related