जोगेंद्रनगर स्थित आईटीआई में रोटरी क्लब के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में मानवता और सेवा का शानदार उदाहरण देखने को मिला। इस शिविर में कुल 102 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से करीब 84 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। आईटीआई की प्रशिक्षु छात्राएं स्मृति और अनुराधा ने रक्तदान कर विशेष सराहनीय भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी रक्तदाताओं को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा और रोटरी क्लब की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
रक्तदान शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंजली चौहान ने कहा कि रक्तदान इंसानियत की सबसे बड़ी पहचान है। उन्होंने बताया कि एक यूनिट रक्त से तीन गंभीर रूप से घायलों की जान बचाई जा सकती है और एक स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार तक रक्तदान कर सकता है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर की चिकित्सक डॉ. सेजल नायक ने कहा कि सड़क हादसों में अत्यधिक रक्तस्राव के कारण कई बार जान का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में रक्तदान ही घायलों के लिए जीवनदायिनी साबित होता है। उन्होंने रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज के लिए बेहद जरूरी हैं।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता आईटीआई की प्राचार्य नवीन कुमारी ने की। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित इस शिविर में आईटीआई के प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों को जीवनदान देने का संकल्प लिया। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताया।
रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्यों अजय ठाकुर, रामलाल वालिया, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, विनोद राठौर, राकेश ठाकुर, डॉ. भाग चंद और सचिव रणजीत चौहान ने टांडा मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक टीम का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। ब्लड बैंक टीम में डॉ. अंजली, स्वास्थ्य कर्मी रितू, शालिनी, जोनी धीमान, आशीष, निखिल, मनोहर लाल और अनुराग शामिल रहे।
इस मौके पर व्यापार मंडल के सचिव सतवीर, जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया, सचिन सूद, दामोदर, विशाल, नितिन, निखिल, आदित्य, अभिनव, नमिश, कपिल, संदीप, रोहित, प्रशांत, आर्यन, बलवीर, साहिल, दिव्यांशु, अनिकेत, सन्नी, राजीव बहल, अरमान, इंद्र सिंह, अंकुश, बलदेव ठाकुर, संजीव, विरेंद्र पाल, अनिल कुमार, गोपाल सिंह, मोहित, पितांबर, अतुल शर्मा, रणवीर, शिवम, अरुण, अमन, हंस राज, नरेंद्र, रमेश, मनोज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में आईटीआई के प्रशिक्षक रमेश चंद नेगी, लव जम्वाल, विरेंद्र पाल और महेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!