Chamba: POCSO केस में बड़ी राहत! चुराह के BJP विधायक हंसराज को कोर्ट से जमानत, भावुक होकर बोले– “यह साजिश है”

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की चुराह विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हंसराज को शुक्रवार को बड़ी कानूनी राहत मिली। जिला एवं सत्र न्यायालय चंबा ने POCSO एक्ट के तहत दर्ज मामले में उन्हें नियमित जमानत दे दी। इससे पहले अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखते हुए 27 नवंबर की तारीख तय की थी, जिसके बाद विधायक ने नियमित जमानत के लिए आवेदन किया था। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली।

जमानत मिलने के बाद जब हंसराज अदालत परिसर से बाहर निकले, तो वे visibly भावुक दिखाई दिए।

यह मामला पिछले एक वर्ष से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 9 अगस्त 2024 को एक युवती ने आरोप लगाया था कि विधायक हंसराज ने उससे अश्लील चैट की, आपत्तिजनक तस्वीरें मांगीं और धमकियां दीं। 16 अगस्त को महिला थाना चंबा में एफआईआर दर्ज भी हुई। हालांकि, उस समय कोर्ट में बयान देते हुए युवती अपने आरोपों से पीछे हट गई थी और इसे गलतफहमी और मानसिक तनाव बताया था।

कुछ समय शांत रहने के बाद यह मामला पिछले महीने फिर भड़क उठा। युवती ने सोशल मीडिया पर रोते हुए वीडियो पोस्ट किया और अपनी जान को खतरा बताया। इसके जवाब में विधायक हंसराज ने एक वीडियो जारी कर इन आरोपों को “सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश” बताया। उनका कहना था कि युवती पहले ही तीन जजों के सामने अपने आरोप वापस ले चुकी है। उन्होंने युवती की जीवनशैली पर सवाल उठाते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही।

इस विवाद ने तब और जोर पकड़ा जब युवती के पिता ने कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि पिछले साल शिकायत के बाद विधायक के लोग उन्हें और उनकी बेटी को जबरन कार में डालकर शिमला ले गए, बेटी का मोबाइल तोड़ दिया और धमकाकर बयान बदलवाए। उन्होंने 6 नवंबर को एक अलग FIR भी दर्ज करवाई।

इसके बाद 7 नवंबर को युवती ने विधायक पर शारीरिक शोषण के नए आरोप लगाए, जिनके आधार पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।

जमानत मिलने से हंसराज को जहाँ निजी तौर पर राहत मिली है, वहीं इस मामले ने हिमाचल की राजनीति में हलचल मचा दी है। विधानसभा के विंटर सत्र में कांग्रेस ने विधायक के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया।

पिछले डेढ़ महीने में भाजपा पहले ही दो अन्य नेताओं पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दबाव में है—एक BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल के भाई पर, और दूसरा शिमला के पूर्व सांसद के बेटे पर। हंसराज केस में चंबा पुलिस भाजपा के एक अन्य विधायक से भी पूछताछ कर चुकी है।

हालांकि कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हंसराज ने राहत की सांस ली है, लेकिन पुलिस POCSO एक्ट के तहत इस केस की जांच जारी रखेगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!