Home हिमाचल प्रो. धूमल से मिला आशीर्वाद, नई भाजपा टीम ने दिखाई जोश और जज्बा!

प्रो. धूमल से मिला आशीर्वाद, नई भाजपा टीम ने दिखाई जोश और जज्बा!

0
प्रो. धूमल से मिला आशीर्वाद, नई भाजपा टीम ने दिखाई जोश और जज्बा!

जिला भाजपा की नई टीम ने मंगलवार को समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में नवगठित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी इस खास मौके पर मौजूद रहे।

इस दौरान प्रो. धूमल को टीम के हर सदस्य से औपचारिक रूप से परिचित कराया गया। मौके को खास बनाते हुए प्रो. धूमल ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित भी किया और पार्टी के प्रति समर्पण बनाए रखने की बात कही।

उन्होंने कहा, “भाजपा को हर स्तर पर मजबूत करने में संगठन की अहम भूमिका होती है। संगठनात्मक ढांचा हमारी पार्टी की रीढ़ है और हर कार्यकर्ता उसका मजबूत स्तंभ है।”

प्रो. धूमल ने कार्यकारिणी के नए सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक प्रेरणादायक पल है, जब नई टीम जोश और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प ले रही है। उन्होंने सभी को पार्टी के मूल्यों के प्रति समर्पित रहने और हर स्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की अपील की।

इस खास मौके पर कई वरिष्ठ और नए चेहरे मौजूद रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों में जिला महामंत्री अजय रिंटू, उपाध्यक्ष राजकुमारी, जगन कटोच, चमन ठाकुर, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, मीडिया प्रभारी बिक्रमजीत बन्याल, सचिव सुरेन्द्र मिन्हास, प्रोमिला कुमारी, रीमा धीमान, मंजीत सिंह, राजेन्द्र कुमार और सीमा कुमारी शामिल रहे।

आईटी संयोजक अभिषेक दत्त शर्मा, सह संयोजक अश्वनी गांधी, कार्यालय सचिव होशियार सिंह, सोशल मीडिया संयोजक रजित भारतीय, सह संयोजक रजत, गज्जन सिंह और अनिल परमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

भाजपा के इस नए जोश और ऊर्जा से भरे कारवां की शुरुआत प्रो. धूमल के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से हुई, जिससे कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!