घुमारवीं पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बाग ठेड़ के पास एक दुखद सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह घटना तब हुई जब एक बाइक चार लेन की सड़क पर एक बेसहारा पशु से टकरा गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है, जो संजीव कुमार का पुत्र है और गांव मांडवा, डाकघर कोठीपुरा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर का निवासी था।
हादसे के बारे में जानकारी देने वाले मुनीश ठाकुर ने बताया कि वह अपनी गाड़ी बाग ठेड़ू स्टोर से लोड करके देहरा-हटवाड की ओर जा रहा था। जब वह मंडी-कीरतपुर सड़क पर पहुंचा, तो उसने देखा कि एक बाइक बेसहारा पशु से टकरा गई है।