मंडी मांडवा के रहने वाले 24 वर्षीय युवक अनिल कुमार की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना फोरलेन कीरतपुर-नेरचौक पर भगेड़ के पास बागठेड़ू में हुई। सूचना मिलते ही घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक को चोटें आई थीं।
मृतक रेलवे प्रोजेक्ट में काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।