बड़ोह, 25 जुलाई: नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ोह में आज शुक्रवार को 6 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया गया। इस भवन का उद्घाटन स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ.) धनीराम शांडिल ने किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक नगरोटा बगवां आर.एस. बाली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस नए भवन के शुरू होने से बड़ोह क्षेत्र की 14 पंचायतों के लगभग 22,000 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। भवन में करीब 30 बिस्तरों की सुविधा प्रदान की गई है, साथ ही प्रसव कक्ष (लेबर रूम) की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त भवन के माध्यम से बड़ोह क्षेत्र के नागरिकों को पहले से कहीं अधिक बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे में निरंतर निवेश कर रही है, जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि शिक्षा में सुधार के चलते हिमाचल प्रदेश एनएएस-2025 सर्वेक्षण में देशभर में पांचवें स्थान पर पहुंचा है।
डॉ. शांडिल ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अब अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीन, डेंटल चेयर और डेंटल एक्स-रे मशीन जैसे आधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इनसे जांच और इलाज की प्रक्रिया अधिक सटीक और तेज़ होगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने ही इलाके में सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर विधायक आर.एस. बाली ने कहा कि बड़ोह क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ोह बस स्टैंड से लेकर बाजार तक सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा बाजार क्षेत्र का समग्र सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ोह में एक अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जाएगी, जिसे पर्यटन विभाग के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा।
आर.एस. बाली ने यह भी कहा कि रात्रिकालीन रोशनी व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए सरोत्री, सुन्ही, एरला, रड्ड और नगरोटा बगवां के प्रमुख चौराहों पर बड़ी सोलर लाइटें लगाई गई हैं, जिससे लोगों को रात के समय बेहतर रोशनी मिलेगी और यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अहम कदम होगा।

इस मौके पर एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, एसडीएम मुनीष शर्मा, तहसीलदार बड़ोह मेघना गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी, एमओएच डॉ. राजेश सूद, बीएमओ डॉ. रूबी भारद्वाज, डीएम एचआरटीसी पंकज चड्डा, ब्लॉक कांग्रेस से मानसिंह चौधरी, बीडीसी अध्यक्षा अंजना, रोगी कल्याण समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!